अबुआ आवास योजना झारखंड 2024 – Abua Awas Yojana Jharkhand – Awasyojna.In

अबुआ आवास योजना झारखंड सरकार हेमंन्त सोरेन द्वारा चलाई जा रही योजना है, जिसके माध्यम से राज्य सरकार Abua Awas Yojana Jharkhand मे रहने वाले गरीब परिवार, बेघर और कच्ची मकान मे रहने वालो के लिए जिसका खुद का अपना मकान नही है, वैसे लोगो को पक्का मकान उपलब्ध करवाना है। ताकि वह खुले आसमान या फिर यहाँ वहाँ फुटपाथ मे रहना ना पढे। साथ ही राज्य के गरीब लोगो के पास भी खुद का पक्का मकान हो।

अबुआ आवास योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है। आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है, और इसके लिए आवेदक को क्या योग्यता पूरी करनी होंगी, जानने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े, इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गयी।

Abua Awas Yojana Jharkhand
Abua Awas Yojana Jharkhand – अबुआ आवास योजना झारखंड 2024

Abua Awas Yojana Jharkhand: Overview

Abua Awas Yojana Jharkhand
योजना का नाम अबुआ आवास योजना
संबंधित राज्य झारखंड
योजना का आरंभ 15 अगस्त, 2023
योजना की राशि 2 लाख रुपया
लाभार्थी झारखंड के स्थानीय निवासी

अबुआ आवास योजना झारखंड – Abua Awas Yojana Jharkhand

भारत के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ राज्य के बहुत से ऐसे लोगो को नही प्राप्त हुआ है। जिसके पास अपना खुद का पक्का मकान नही है, और वह बेघर है, उसके खुद का मकान होना जरूरी है। ऐसे मे राज्य सरकार ने इस मुद्दे पर ध्यान दिया और सभी जरूरतमंद लोगो को पक्का मकान देने के लिए राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना की शुरुआत किया। जिसकी राशि राज्य सरकार अपने बजट से मुहेया करायेगी। इस योजना के तहत जो लोग योग्य होंगे, उन्हे राज्य सरकार की तरफ से तीन कमरा और किचन सहित पक्का मकान बनाने के लिए 200000 रुपये की राशि उनके बैंक खाते मे डेबिट के माध्यम से दिया जायेगा।

Abua Awas Yojana Criteria। अबुआ आवास योजना मापदंड

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को पहले से चलाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना, इंद्रा आवास योजना, भीम राव अंबेडकर आवास योजना और किसी भी तरह के आवास योजना का लाभ ना मिल हो।

  • उसका खुद का पक्का मकान ना हो।
  • तीन पहिया या चार पहिया वाहन ना हो।
  • खेती के लिए ट्रैक्टर ना हो।
  • मछली पकड़ने का नाव ना हो।

Abua Awas Yojana Criteria। अबुआ आवास योजना पात्रता और जरूर दस्तावेज

आबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को झारखंड का स्थानीय निवासी होना चाहिए। तभी जा के इस योजना के लिए आप आवेदन फॉर्म भर सकते है।

  • अबुआ आवास का आवेदन फॉर्म
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • वोटर कार्ड की छायाप्रति
  • चालू बैंक खाता की छायाप्रति
  • एक कॉपी आवेदक का फोटो
  • या सरकार द्वारा जारी कोई भी वैध प्रमाण पत्र का होना बहुत जरूरी है।

अबुआ आवास योजना झारखंड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें। Abua Awas Yojana Jharkhand Online Apply

अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा, जो की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यम से किया जा सकता है।

Online Process Abua Awas Yojana Jharkhand

Online फॉर्म भरने के लिए आपको विभाग द्वारा जारी की गयी आवेदन फॉर्म को भरने के बाद मुखिया से हस्ताक्षर करवाने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने ब्लॉक मे जमा करना पढ़ेगा। वहाँ पर आपके दिए आवेदन को Online कर दिया जायेगा और आपके मोबाइल नम्बर पर आपके आवेदन का Registration Number आ जायेगा।

Offline Process Abua Awas Yojana Jharkhand

दूसरा तरीका है Offline का इसके लिए आपको सरकार द्वारा चलाये जा रहे “आपके सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम मे जाकर आवेदन फॉर्म को सही सही भर के जमा कर देना है, इसके 24 घंटे के अंदर आपके आवेदन को Online कर दिया जायेगा और आपके मोबाइल नम्बर पर एक Registration Number प्राप्त होगा, जिसको भविष्य के लिए सहेजकर रखना है।

पीएम आवास और अबुआ आवास मे अंतर

PM Awas Yojna Abua Awas Yojana Jharkhand
केंद्र सरकार की योजना है। राज्य सरकार की योजना है।
नरेंद्र मोदी द्वारा शुरुआत की गयी। हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गयी।
संपूर्ण भारत के लिए। झारखंड के स्थायी निवासी के लिए।
राशि 120000 रुपये दो किश्तों मे दी जायेगी। राशि 200000 रुपया पाँच किश्तों मे दी जायेगी।
दो कमरा का पक्का मकान। तीन कमरो का पक्का मकान सहित किचन बाथरूम।

अबुआ आवास योजना झारखंड लिस्ट। Abua Awas Yojana Jharkhand List

अबुआ आवास योजना के लिए जो भी आवेदक फॉर्म भरे है, उसके लिए राज्य सरकार के संबंधित विभाग द्वारा अभी तक कोई भी सूची जारी नही की गयी है। जमा किये गए सभी फॉर्म का वेरिफिकेशन पुरा होने के बाद जल्द ही यह सूची जारी की जायेगी। इसके बाद आप अपने Registration Number और नाम के माध्यम से सूची मे अपना नाम देख सकते है।

निष्कर्ष:- तो दोस्तों,,, उम्मीद करता हूँ यह लेख पढ़ने के बाद आपलोगो को Abua Awas Yojana Jharkhand से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होंगी कि अबुआ आवास योजना क्या है, कौन से राज्य सरकार द्वारा चलाई गयी योजना है, और इसका लाभ झारखंड के गरीब और बेघर स्थानीय निवासी कैसे उठा सकते है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसी भी तरह के आवास योजना से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Awasyojna.In पर जरूर आए।

महत्वपूर्ण सवालों के जवाब:-

अबुआ आवास योजना आवेदन कैसे करें?

अबुआ आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम “आपके सरकार आपके द्वार” मे जाकर आवास योजना का फॉर्म को सही तरीके से भर के जमा करना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको आधार कार्ड, बैंक खाता, वोटर ID कार्ड, फोटो को भी संलग्न करना होगा।

आवास के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

अबुआ आवास को ऑनलाइन करवाने से पहले आपको आवास फॉर्म को भरना है, और मांगे गए सारे कागजात के ज़ेरोक्स प्रति को लगाने के बाद आवेदन को अपने प्रखंड मे जमा करना है, वहाँ पर आपके द्वारा दिया गए आवेदन का Online कर दिया जायेगा और आपके मोबाइल पर एक Registration Number प्राप्त होगा।

अबुआ आवास में क्या क्या लगता है?

अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात, आवास फॉर्म, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक खाता, फोटो का सज़ेरोक्स प्रति और आवेदक का हस्ताक्षर का होना बहुत जरूरी है।

अबुआ आवास क्या है?

अबुआ आवास झारखंड के हेमंत सरकार द्वारा चलाये जा रहे झारखंड के गरीब और बेघर लोगो को तीन कमरा, लटरिंग, बाथरूम, किचन सहित पक्का मकान देने के लिए आवास योजना है, जिसकी राशि राज्य सरकार के बजट से दी जायेंगी।

Leave a Comment